रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर फिल्म 'रामायणम्' भारत की उन फिल्मों में से एक है जिनका इंतजार फैन्स टकटकी लगाए कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया था जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. इस वीडियो में 'रामायणम्' का स्केल दुनिया की सबसे बड़ी एपिक फिल्मों को टक्कर देता नजर आ रहा था.
वीडियो के अंत में रणबीर कपूर और यश का लुक देखने के बाद तो जनता की एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर चली गई है. अब 'रामायणम्' के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने इस ग्रैंड प्रोजेक्ट के बजट का खुलासा किया है. पॉडकास्टर प्रखर गुप्ता के साथ एक बातचीत में नमित ने बताया कि उनके अनुमान से 'रामायणम्' के दोनों पार्ट्स बनकर तैयार होने में करीब 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 4000 करोड़ भारतीय रुपये से ज्यादा खर्च होने वाले हैं.
किसी भारतीय फिल्म के लिए इतना बजट कभी नहीं खर्च हुआ है और इस आंकड़े की विशालता देखकर लगता नहीं कि शायद निकट भविष्य में होने भी वाला है. इस बजट के साथ 'रामायणम्' सिर्फ भारत के ही नहीं, दुनिया के सबसे महंगे प्रोजेक्ट्स में से एक बन गई है. लेकिन क्या ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्म है? चलिए बताते हैं बजट के हिसाब से 'रामायणम्' दुनिया भर की फिल्मों में कहां फिट होती है.
भारत की सबसे महंगी फिल्में
प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' अभी तक सबसे महंगी भारतीय फिल्म है. इस फिल्म का रिपोर्टेड बजट 600 करोड़ रुपये था. इसके बाद दूसरे नंबर पर एस एस राजामौली की 'RRR' आती है जिसका बजट 570 करोड़ रुपये सामने आया था. प्रभास की ही रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष', तमिल सिनेमा की एपिक 'पोन्नियिन सेल्वन' के दोनों पार्ट और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का बजट भी 500 करोड़ रुपये रिपोर्ट किया गया था.
'रामायणम्' के दोनों पार्ट का कुल बजट 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यानी अगर दोनों में से कोई एक फिल्म भी उठा ली जाए तो वो भी भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी.
दुनिया की सबसे महंगी फिल्में
अभी तक दुनिया की सबसे महंगी फिल्म 2015 में आई 'स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकन्स' मानी जाती है. इसका बजट 447 मिलियन डॉलर था. 'रामायणम्' का बजट, 500 मिलियन डॉलर है तो इससे काफी ज्यादा, लेकिन ये असल में दो फिल्मों का बजट है.
अगर इस तरह 'स्टार वॉर्स' ट्राइलॉजी का बजट जोड़ लिया जाए तो ये 'रामायणम्' से कहीं ज्यादा हो जाएगा. लेकिन 'रामायणम्' अभी रिलीज नहीं हुई है, प्रोडक्शन में है. और अगर अंडर प्रोडक्शन सबसे बड़ी फिल्मों की बात करें तो मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) की 2026 में आने वाली सुपरहीरो फिल्म 'अवेंजर्स: डूम्स डे' इस समय दुनिया का सबसे महंगा फिल्म प्रोजेक्ट है.
कोलाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'अवेंजर्स: डूम्स डे' का प्रोडक्शन बजट ही 600-700 मिलियन डॉलर पहुंचने वाला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पब्लिसिटी का खर्च जोड़ने के बाद फिल्म का बजट 1 बिलियन डॉलर हो जाएगा. यानी 'अवेंजर्स: डूम्स डे' का कुल बजट 'रामायणम्' के दोनों पार्ट्स के बजट का दोगुना होने वाला है.
'अवेंजर्स: डूम्स डे' में दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक रॉबर्ट डाउनी जूनियर, कास्ट का सबसे बड़ा नाम हैं. उनके साथ फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ, वनेसा किर्बी और पेद्रो पास्कल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वैरायटी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'अवेंजर्स: डूम्स डे' में कास्ट की टोटल फीस ही 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा है, जिसकी वजह से फिल्म का बजट बुत बढ़ गया है. मार्वल की आने वाली फिल्मों में सिर्फ 'अवेंजर्स: डूम्स डे' ही नहीं, अगली बड़ी फिल्म 'अवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' का बजट भी एक बिलियन डॉलर से ज्यादा पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
इन दोनों फिल्मों को छोड़ दें तो हॉलीवुड की आने वाली बड़ी फिल्मों में 'अवतार 3' और 'द ओडिसी' जैसे नाम हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इन फिल्मों का बजट 250 मिलियन डॉलर ही है यानी 'रामायणम्' के दोनों पार्ट्स के बजट से आधा.
इससे ये साफ है कि नमित मल्होत्रा की 'रामायणम्' भारत की सबसे महंगी फिल्म तो है ही, ये असल में दुनिया के सबसे महंगे प्रोजेक्ट्स में से एक कही जा सकती है.
नमित इस प्रोजेक्ट पर खर्च तो दिल खोलकर कर रहे हैं मगर अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि वो अपनी लागत बॉक्स ऑफिस से वसूल कैसे करेंगे. 'रामायणम्' का पहला पार्ट दीवाली 2026 और दूसरा पार्ट दीवाली 2027 में रिलीज होगा.
---- समाप्त ----