क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) की खूब चर्चा हो रही है, खासकर बिटकॉइन (Bitcoin) की. लगातार क्रिप्टो में निवेशकों की संख्या बढ़ती जा रही है, क्योंकि पिछले 5 वर्षों में बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी ने जोरदार रिटर्न दिया है. रिटर्न के मामले में बिटकॉइन ने सोना, म्यूचुअल फंड और फिक्स्ड डिपॉजिट को काफी पीछे छोड़ दिया है. इसका बड़ा कारण है कि आप क्रिप्टो में 100 रुपये भी निवेश कर सकते हैं.
दरअसल क्रिप्टो एक्सचेंज निवेशकों को कम से कम 100 रुपये से निवेश की शुरुआत करने की सुविधा देते हैं. आप महज 100-200 रुपये में बिटकॉइन भी खरीद सकते हैं. क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले एक्सचेंज चुनना होगा.
आइए एक उदाहरण से बिटकॉइन की ताकत समझते हैं...
अगर आपने पिछले 5 साल तक लगातार सिर्फ 400 रुपये महीने बिटकॉइन में निवेश किए होते तो, 5 साल के बाद आपको कुल 79500 रुपये मिलते. इन 5 वर्षों में आपको कुल 24000 रुपये निवेश करना होता, जबकि 5 साल में ब्याज के तौर पर शानदार 55,500 रुपये मिलते. पिछले 5 साल में बिटकॉइन 231.25 फीसदी रिटर्न दिया है.
वहीं अगर यही 400 रुपये महीने की SIP आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में करते तो 5 साल के बाद आपको कुल 52.17 फीसदी रिटर्न मिलता, यानी कुल 36520 रुपये मिलते, जिसमें 24000 रुपये निवेश की राशि है, और ब्याज के तौर पर आपको 12520 रुपये मिलते.
अगर यही पैसे आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करते, यानी 400 महीने FD में डालते तो 5 साल के बाद 24000 के निवेश पर आपको केवल 20.4 फीसदी यानी 4896 रुपये ब्याज मिलता. जो कि बेहद कम है.
गोल्ड में निवेश को लेकर लोगों में भारी उत्साह है, लेकिन पिछले 5 साल में गोल्ड ने भी बहुत ज्यादा रिटर्न बनाकर नहीं दिया है. पिछले 5 साल में 400 रुपये मंथली गोल्ड में निवेश करने पर रिटर्न कुल 27.62 फीसदी यानी 30628 रुपये मिलते, यानी केवल 6628 रुपये ब्याज मिलता. ऐसे में आप देख सकते हैं कि पिछले 5 साल में बिटकॉइन रिटर्न देने में सबसे आगे रहा है, करीब 5 साल में बिटकॉइन ने साढ़े 3 गुना पैसा बनाकर दिया है.
क्या बिटकॉइन में निवेश सुरक्षित है?
बिटकॉइन में भी जोखिम होते हैं. बिटकॉइन अत्यधिक अस्थिर (Volatile) है, इसलिए निवेश से पहले जोखिम को समझें. भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर 30% टैक्स (लाभ पर) और 1% TDS लागू है. निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें. अपने क्रिप्टो को सुरक्षित वॉलेट में रखें और 2FA (टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन) का उपयोग करें.
खास बात यह है कि अभी भी क्रिप्टो को किसी भी केंद्रीय बैंक ऑपरेट नहीं किया जाता है. लेकिन जिस हिसाब से एक दशक में बिटकॉइन ने रिटर्न दिया है, उसे देखते हुए निवेशक रिस्क ले रहे हैं. बिटकॉइन की वर्तमान लाइव कीमत ₹1,04,80,479.19 है.
क्रिप्टो को आसानी से भारतीय करेंसी में बदल सकते हैं...
देश में कई ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज हैं, जहां लोग इस क्रिप्टो को कैश में बदल सकते हैं. भारत में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के जरिए बिटकॉइन को नकदी में बदला जा सकता है. इसके लिए बिटकॉइन बेचकर सीधे बैंक खाते में रुपये निकाले जा सकते हैं.
बिटकॉइन में निवेश के लिए कोई निश्चित न्यूनतम राशि नहीं है, क्योंकि बिटकॉइन को छोटे-छोटे हिस्सों (1 बिटकॉइन का 100 मिलियनवां हिस्सा) में खरीदा जा सकता है. भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे Zebpay, CoinDCX और Binance पर आप 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. उदाहरण के लिए Zebpay जैसे प्लेटफॉर्म न्यूनतम 100 रुपये से बिटकॉइन खरीदने की सुविधा देते हैं.
बिटकॉइन में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)
बिटकॉइन में SIP की सुविधा उपलब्ध है. कई क्रिप्टो एक्सचेंज ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू किया है, जिसके तहत आप नियमित अंतराल (वीकली, मंथली और डेली) पर एक निश्चित राशि निवेश कर सकते हैं. यह म्यूचुअल फंड SIP की तरह काम करता है, जहां आप बाजार की अस्थिरता को कम करने के लिए छोटी रकम नियमित रूप से निवेश करते हैं.
कैसे करें क्रिप्टो में निवेश की शुरुआत?
एक्सचेंज की वेबसाइट या ऐप पर साइन-अप करें. KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी करें, जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, और बैंक विवरण की आवश्यकता होगी. SIP सेटअप करें, ऐप में Recurring Buy या SIP विकल्प चुनें. निवेश की राशि (न्यूनतम 100 रुपये) चुन सकते हैं. निवेशित बिटकॉइन को एक्सचेंज वॉलेट में रखें या सुरक्षित हार्डवेयर वॉलेट में ट्रांसफर करें.
(नोट: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
---- समाप्त ----