बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने फैशन स्टाइल से हमेशा लोगों को चौंका देती हैं, चाहे रेड कार्पेट हो, किसी फेस्टिव मौके की पार्टी, या फिल्म प्रीमियर, करिश्मा कपूर हमेशा स्टाइलिश और एलीगेंट दिखाई देती हैं. साड़ी, लहंगा, शरारा और एथनिक कुर्ते सभी में लोलो का अंदाज सबसे अलग और शानदार दिखाई देता है. उनके लुक्स में ट्रेडिशनल और मॉडर्न का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है और आप चाहे तो इस दिवाली उनके देसी लुक्स को कॉपी कर सबसे हटकर लग सकती हैं.
(Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)
इस दिवाली आप भी करिश्मा कपूर के इस इंडिगो बनारसी साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं. इस साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है और इस तरह की साड़ी आपको दीवाली के मौके पर स्टाइलिश और एलीगेंट फेस्टिव लुक देगी.
(Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)
दीपावली पर अगर आपको सुंदर दिखना है तो आप करिश्मा कपूर के इस गुलाबी रंग के सूट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. रॉ मैंगो का डिजाइन किए सूट के साथ एक्ट्रेस ने हाउस ऑफ मसाबा की ज्वेलरी को कैरी की थी, इस तरह आप भी जूलरी के साथ इस सूट को दीवाली के मौके पर पहन सकती है.
(Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)
इस दिवाली करिश्मा कपूर का ये रेड लहंगा लुक ज़रूर ट्राई करें. डिजाइन रिद्धि मेहरा के जिबा लहंगा सेट में लोलो बहुत जच रही हैं, ऑर्गेंजा फैब्रिक से बने ब्लाउज, स्कर्ट और केप में पर्ल, शीशा और कटदाना का सुंदर काम किया गया है और ये दिवाली पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है.
(Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)
फेस्टिवल सीजन में आप करिश्मा के इस आइवरी-गोल्ड साड़ी लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं. मिरर वर्क और मेटैलिक एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी के साथ मैंचिग जैकेट इसे अलग बना रही हैं और इस तरह अगर आप साड़ी पहनते हैं तो ये आपको एलीगेंट लुक देती है. दिवाली सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट स्टाइल इंस्पिरेशन है.
(Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)
करिश्मा ने लाल रंग के गोल गले के ब्लाउज के साथ पीले लहंगे को स्टाइल किया है. उनके फुल स्लीव्स ब्लाउज पर राजस्थानी बांधनी प्रिंट और गोल्डन कढ़ाई हो रखी है, जो इस सिंपल आउटफिट को रॉयल टच दे रहा है. बालों की एक्ट्रेस ने चोटियां बना रखी है और सिंपल मेकअप के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है. आप भी अगर दिवाली पर हैवी मेकअप और आउटफिट नहीं पहनना चाहती हैं तो यह लुक आपके के लिए सही रहेगा.
(Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)
इस दिवाली करिश्मा कपूर का ये पिंक अनारकली सूट भी आप स्टाइल कर सकती हैं, क्योंकि ये शाही लुक देता है. ये सूट को डिजाइन अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है और ये सूट दिखने में बेहद एलीगेंट है. दिवाली पर ट्रेडिशनल आउटफिट के लिए ये बहुत बढ़िया है और इसे पहनकर आप ग्रेसफुल भी लगेंगी.
(Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)
अगर आप दिवाली पर साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं तो आप करिश्मा कपूर के इस साड़ी लुक से इंस्पीरेशन ले सकती हैं. एक्ट्रेस ने येलो कलर की साड़ी पहनी है, जो दिखने में बहुत सुंदर है और इसके साथ उन्होंने गोल्डन जूलरी पहनी हैं. करिश्मा ने साड़ी के साथ मैंचिग येलो ब्लाउज कैरी किया है और बालों का बन बनाया है. माथे पर बिंदी और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपने इस लुक को पूरा किया है. आप भी इस तरह पीली साड़ी और गोल्डन जूलरी को इस दिवाली स्टाइल कर सकती हैं.
(Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)