Film Wrap: शेफाली के जाने से टूटा 'पंजाब की ऐश्वर्या' का दिल, पत्नी की अस्थियों को सीने से लगाकर रोए पराग

1 week ago 1

संडे के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई खबरे सामने आईं. 'कांटा लगा' सॉन्ग और 'बिग बॉस' से फेमस हुई शेफाली जरीवाला के निधन से 'पंजाब की ऐश्वर्या' कही जाने वाली हिमांशी खुराना का दिल टूट गया. उन्होंने 'बिग बॉस' शो को श्रापित भी कहा. वहीं शेफाली के पति पराग त्यागी अपनी पत्नी की अस्थियों को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोते नजर आए. उनके दिल तोड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

Advertisement

'इन चक्करों में...', सैफ के बेटे इब्राहिम के प्यार में पलक? एक्ट्रेस के पिता बोले-बचपन में शादी... 

श्वेता तिवारी के एक्स हस्बैंड राजा चौधरी का मानना है कि उनकी बेटी पलक तिवारी को प्यार और रिलेशनशिप का चक्कर छोड़कर अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्हें अभी इस सब चक्करों में नहीं पड़ना चाहिए.

सम्बंधित ख़बरें

'ये कुत्ते घुमा रहा', बोलकर शेफाली के पति पराग को किया था ट्रोल, भड़के पारस, लगाई क्लास

एक्टर पारस छाबड़ा ने पैपराजी को शेफाली की मौत के बाद गलत कवरेज करने पर क्लास लगाई. उनका कहना था कि पैप्स ने एक्ट्रेस के कुत्ते को लेकर जो भी वीडियो बनाया वो गलत था.

शेफाली के जाने का आरती को लगा 'धक्का', हुईं इमोशनल, पोस्ट शेयर कर बोलीं- एक हफ्ता पहले...

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के जाने से आरती सिंह को धक्का लगा है. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपना दुख जताया. आरती ने लिखा कि शेफाली हमेशा उनका अच्छा चाहती थीं.

Advertisement

'खुद को मारने की कोशिश करता था', तलाक के बाद दर्द में थे आमिर खान, सालों बाद किया खुलासा

सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि वो अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता संग डिवोर्स के बाद अंदर से टूट चुके थे. वो काफी शराब पीने लगे थे और देवदास की तरह बन चुके थे.

कुछ दिनों में मां बन जाएगी 'K3G' की 'छोटी पू', बेटा चाहिए या बेटी? किया रिवील

'कभी खुशी कभी गम' फिल्म में छोटी पू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज कुछ दिनों में मां बनने वाली हैं. ऐसे में उनसे पूछा गया कि उन्हें बेटा चाहिए या बेटी? एक्ट्रेस के जवाब ने सभी का दिल जीता है.

Read Entire Article