Heads of State करने को क्यों राजी हुईं प्रियंका? टॉम क्रूज-अक्षय के एक्शन पर कहा ये

1 week ago 1

फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में प्रियंका को MI6 एजेंट Noel Bisset का किरदार निभाते देखा जा सकता है. इसमें उनके स्टार फेमस हॉलीवुड एक्टर इद्रिस एल्बा और जॉन सीना हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में प्रियंका ने इस एक्शन से भरी फिल्म में काम करने का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया.

X

इद्रिस एल्बा, प्रियंका चोपड़ा और जॉन सीना

इद्रिस एल्बा, प्रियंका चोपड़ा और जॉन सीना

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी नई फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई को स्ट्रीम हो चुकी है. फिल्म में प्रियंका को MI6 एजेंट Noel Bisset का किरदार निभाते देखा जा सकता है. इसमें उनके स्टार फेमस हॉलीवुड एक्टर इद्रिस एल्बा और जॉन सीना हैं. इंडिया टुडे/आजतक के साथ खास बातचीत में प्रियंका ने इस एक्शन से भरी फिल्म में काम करने का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया. साथ ही उन्होंने अपने किरदार की अहमियत को समझने के लिए मेकर्स की तारीफ भी की.

प्रियंका चोपड़ा ने क्या कहा?

बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि Ilya Naishuller (डायरेक्टर) का विचार शुरुआत से यही था जब उन्होंने इस फिल्म के बारे में पहली बार मुझसे बात की थी. उन्हें लगता था कि एक महिला के हाथ में बागडोर देना बहुत जरूरी है. मेरे लिए ये सोचना बहुत फनी था कि मैं 5 फुट 7 इंच की लड़की, भले ही मैंने हील्स पहनी हों, खड़ी होकर इन दोनों लड़कों को कह रही हूं कि अपनी सीमा में रहो. इस अकेली चीज की वजह से मेरा मन फिल्म करने का था. मैंने सोचा कि ये बहुत मजाकिया बात है, लेकिन गहराई से देखा जाए तो इमोशनल रूप से Ilya के लिए ये बहुत मायने रखता था.'

प्रियंका ने आगे कहा, 'भले ही इस फिल्म में कई मर्दों को दिखाया गया है, ये मर्द फेमिनिस्ट हैं, जो ऐसे रोल को बनाने की अहमियत को समझते हैं. ऐसे रोल्स जल्दी नहीं मिलते हैं. तो मैं इस सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश थी.'

इससे पहले लंदन में हुए 'हेड्स ऑफ स्टेट' के प्रीमियर में प्रियंका चोपड़ा ने एक्शन फिल्में करने के अपने प्यार को लेकर बात की थी. साथ ही उन्होंने माना कि स्टंट टीम ने फिल्म में उनकी मदद की और काफी मेहनत की है. एक्ट्रेस ने कहा था, 'मुझे उस चीज से प्यार है जो टॉम क्रूज और अक्षय कुमार करते हैं. वो इसमें काफी अच्छे हैं.' इस बात से उनका इशारा दोनों एक्टर्स के गजब के स्किल और हाई रिस्क वाले सीन्स करने की तरफ था. फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Live TV

Read Entire Article