GST काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए. GST के सरलीकरणों पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को अगली पीढ़ी के सुधारों की दिशा तय की.
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo: PTI)
GST काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए. GST के सरलीकरणों पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को अगली पीढ़ी के सुधारों की दिशा तय की.
वित्त मंत्री ने कहा कि सभी लोगों ने इस सरलीकरण का समर्थन किया है. निर्मला सीतारमण ने बताया कि पिछले 8 महीने से PM मोदी GST रेट कम करने के लिए बोल रहे थे.
दो टैक्स स्लैब खत्म करने को मंजूरी
वित्त मंत्री ने कहा कि GST काउंसिल ने जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने की मंजूरी दे दी है. काउंसिल ने 12% और 28% के टैक्स स्लैब को खत्म करने की मंजूरी दे दी है.
---- समाप्त ----