दूध, पनीर, TV-AC से लेकर कार तक... ये सामान होंगे सस्ते, जानिए क्या होगा महंगा

3 hours ago 1

जीएसटी काउंसिल की बैठक में 5 और 18 फीसदी के दो टैक्स स्लैब को मंजूरी दे दी गई है. वित्त मंत्री ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आम आदमी और छोटे व्यापारियों समेत मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए बदलाव किए गए हैं.

X

ITGD)

22 सितंबर से सस्ते हो जाएंगे कई सामान (Photo:ITGD)

जीएसटी काउंसिल की 3 सितंबर 2025 हुई 56वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसमें लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए इसे आम आदमी और कारोबारियों से लेकर किसानों तक को ध्यान में रखकर दो टैक्स स्लैब को मंजूरी दी गई है और बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इसपर अपनी सहमति जताई है. नए टैक्स स्लैब 22 सितंबर से लागू होंगे और इसके साथ ही कई सामान सस्ते हो जाएंगे. आइए जानते हैं नवरात्र से क्या-क्या सामान सस्ते होंगे. 

इन चीजों पर अब जीरो जीएसटी
वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कई सामानों को शून्य टैक्स स्लैब में शामिल किया गया है. यूएचटी दूध, छेना पनीर, पिज्जा ब्रेड, रोटी, पराठा, को अब जीरो जीएसटी स्लैब में डाला गया है और इन पर कई जीएसटी नहीं लगेगा. इसके अलावा एक बड़ी राहत देते हुए इंडिविजुअल इंश्योंरेंस पॉलिसी पर लगने वाले जीएसटी को खत्म करते हुए जीरो कर दिया गया है. 
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article