ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की मौत का मामला मर्डर केस के तौर पर दर्ज किया गया. लेकिन यह मामला पुलिस के लिए किसी पहेली से कम नहीं है. इस मामले में जो वीडियो सामने आए थे, वो कुछ और कहते हैं. और इस मामले में FIR कराने वाली निक्की की बहन कंचन कुछ और बयां कर रही है. आखिर निक्की की मौत कैसे बन गई पहेली?
TOPICS: