एशिया कप 2025 का आगाज आज से अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. 2014 से अब तक खेले गए छह टी20 मैचों में अफगानिस्तान ने चार बार जीत हासिल की है, जबकि हांगकांग को दो बार सफलता मिली.
एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में हो रहा है. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है. उसकी तैयारियों के लिहाज से इसे अहम माना जा रहा है. पिछले टूर्नामेंट में एशिया कप में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. लेकिन इस बार 8 टीमें शामिल हैं. यूएई, हांगकांग और ओमान नई टीमें हैं. जबकि पिछले टूर्नामेंट का हिस्सा रही नेपाल इस बार बाहर है.
पिच का मिजाज
शेख जायद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी विकेट लेने के मौके मिलते हैं. ऐसे में यह मैच रोमांचक रहने वाला है.
खिलाड़ियों से उम्मीदें
अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी. गेंदबाजी में राशिद खान और नवीन-उल-हक अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं, हांगकांग की तरफ से अंशुमन रथ और जीशान अली बल्लेबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं. गेंदबाजी में यासिम मुर्तजा और आयुष शुक्ला टीम को बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे.
संभावित प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, करीम जनत, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.
हांगकांग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), अंशुमन रथ, मार्टिन कोएत्जी, किंचित शाह, शाहिद वासिफ, जीशान अली (विकेटकीपर), ऐजाज खान, निजाकत खान, अतीक इकबाल, अली हसन, एहसान खान.
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक.
---- समाप्त ----