फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सेबास्टियन लेकोर्नू को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. लेकोर्नू पहले दक्षिणपंथी राजनीति से जुड़े थे, लेकिन 2017 में मैक्रों का साथ देने के बाद उनके करीबी बन गए. उनकी नियुक्ति से साफ है कि मैक्रों वामपंथ की ओर नहीं मुड़ रहे हैं.
X
इमैनुएल मैक्रों ने रक्षा मंत्री सेबास्टियन लेकोर्नू को प्रधानमंत्री नियुक्त किया. (Photo: Reuters)
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को सेबास्टियन लेकोर्नू को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया. लेकोर्नू कभी दक्षिणपंथी राजनीति से जुड़े रहे थे, लेकिन 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने मैक्रों का साथ दिया था. माना जा रहा था कि मैक्रों वामपंथ की ओर रुख करेंगे, लेकिन इस फैसले से उन्होंने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं होगा.
39 साल के लेकोर्नू की नियुक्ति यह दिखाती है कि मैक्रों अल्पमत सरकार के बावजूद अपने प्रो-बिजनेस सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाते रहेंगे. इस एजेंडे में कारोबारियों और अमीरों पर टैक्स में कटौती और रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने जैसे फैसले शामिल हैं.
फ्रांस्वा बायरू की जगह लेंगे लेकोर्नू
इमैनुएल मैक्रों ने मौजूदा रक्षा मंत्री और अपने लंबे समय के सहयोगी सेबास्टियन लेकोर्नू को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. 39 साल के लेकोर्नू कभी दक्षिणपंथी राजनीति के उभरते चेहरे रहे थे. 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने मैक्रों का समर्थन किया था. वह फ्रांस्वा बायरू की जगह लेंगे, जिन्हें संसद में 2026 के बजट प्रस्ताव पर विश्वास मत हारने के बाद पद से हटना पड़ा.
---- समाप्त ----