नेपाल के महोतरी जिले में मंगलवार देर शाम बड़ी वारदात हुई. जिले के जलेश्वर स्थित जेल ब्रेक हो गया और मौके का फायदा उठाते हुए बंदियों ने भागने की कोशिश की. इस दौरान जेल में मौजूद कुल 577 कैदियों में से 576 कैदी फरार होने में सफल रहे. इस घटना के बाद बिहार-यूपी बॉर्डर पर अलर्ट है.
सूत्रों के अनुसार, फरार होते समय कैदी अपने निजी सामान के साथ-साथ जेल का सामान भी उठा ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि फरार बंदियों को पकड़ने के लिए जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई है.
सेना का आया बयान
इस बीच नेपाल के सेना का बयान भी सामने आया है. सेना ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है. नेपाल में चल रहे हालात को देखते हुए नेपाल सेना ने बयान जारी किया है. सेना ने कहा कि कुछ लोग मौजूदा कठिन परिस्थिति का फ़ायदा उठाकर आम नागरिकों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, आगजनी और लूटपाट कर रहे हैं. सेना ने जनता से अपील की है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों.
सेना ने स्पष्ट किया है कि अगर ये गतिविधियां नहीं रुकीं, तो 10 सितंबर 2025 रात 10 बजे से नेपाल सेना सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां हालात को नियंत्रित करने और देश-नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख़्ती से तैनात रहेंगी.
बयान में यह भी कहा गया है कि सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी और ज़रूरत पड़ने पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी.
---- समाप्त ----