MP: मिड डे मील में बच्चों को खीर-पूड़ी की जगह परोस दिए मुरमुरे

5 hours ago 1

कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, ''एमपी वाकई अजब-गजब है, जहां अफसर तो 'काजू-बादाम' खाते हैं, लेकिन मिड-डे मील में बच्चों को सेव-परमल खिलाया जाता है.

X

Screengrab)

खीर-पूड़ी की जगह परोसे मुरमुरे.(Photo:Screengrab)

मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के दौरान बच्चों को सेव-परमल (मुरमुरे) परोसने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष ने बीजेपी सरकार को घेर लिया है. 

मामला रतलाम जिले के लालगुवाड़ी गांव का है, जहां शासकीय प्राथमिक विद्यालय में राज्य शासन के आदेशानुसार मंगलवार के दिन मिड डे मील के मेनू में खीर और पूड़ी का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाना था, लेकिन मेनू के विपरित छात्र-छात्राओं को सेव-परमल वितरित कर दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 24 जून 2025 का है जो अब वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने मामले को गंभीरता से लिया है और अधिकारियों की लापरवाही पर नोटिस देते हुए 3 दिन में जवाब देने को कहा है. 

कुपोषण में प्रदेश इसीलिए अव्वल

वहीं, कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, ''एमपी वाकई अजब-गजब है, जहां अफसर तो 'काजू-बादाम' खाते हैं, लेकिन मिड-डे मील में बच्चों को सेव-परमल खिलाया जाता है. मुझे आश्चर्य नहीं कि क्यों हमारा प्रदेश कुपोषण में हमेशा ऊपर रहता है.''

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article