भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, चोटिल हुआ ये धुरंधर, मैनचेस्टर में अब डेब्यू मुश्किल!

6 hours ago 1

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया, जिसमें भारतीय टीम 22 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम 193 रनों के टारगेट का भी सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर सकी.

भारतीय टीम की क्यों बढ़ी टेंशन?
अब दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है. शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी बेकेनहैम के काउंटी ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच भारतीय टीम की टेंशन भी बढ़ गई है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंजर्ड बताए जा रहे हैं.

बेकेनहैम से जो विजुअल्स आए हैं, उसमें अर्शदीप सिंह के बाएं हाथ में पट्टी बंधी दिख रही है. यह पट्टी उनकी गेंदबाजी करने वाले हाथ पर बांधी गई है, ऐसे में ये चिंता का विषय हो सकता है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) या टीम मैनेजेमेंट की ओर से इसे लेकर कोई अपडेट सामने आया है, लेकिन अगर ये गंभीर चोट है तो फिर अर्शदीप का टेस्ट डेब्यू करने का इंतजार लंबा हो सकता है.

बुमराह क्यों नहीं खेल रहे सभी मैच?
अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जसप्रीत बुमराह या किसी अन्य तेज गेंदबाज के के रेस्ट लेने पर अर्शदीप की मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में एंट्री हो सकती है. हालांकि अब अर्शदीप की फिटनेस पर ये सबकुछ निर्भर करेगा. बता दें कि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बाकी के दो में से सिर्फ एक मुकाबले में खेलने वाले हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस चीज को पहले ही स्पष्ट कर दिया था.

अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब वो टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं. अर्शदीप ने भारतीय टीम के लिए 9 वनडे मैचों में 14 विकेट झटके हैं. जबकि 63 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर 99 विकेट दर्ज हैं. 26 वर्षीय अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और आकाश दीप.

---- समाप्त ----

Read Entire Article