खुद को SDM बताया और फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाया, ऐसे पकड़ा गया लूटपाट करने वाले फर्जी IAS

6 hours ago 1

इटावा के सैफई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी अमर पांडे और उसके साथी रामाधीन को गिरफ्तार किया है. दोनों ने लखनऊ से ब्ला ब्ला एप से यात्री को बैठाया और एक्सप्रेसवे पर लूट की. गाड़ी पर मजिस्ट्रेट की प्लेट लगी थी. पुलिस ने दोनों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.

X

 Screengrab)

पुलिस ने फर्जी IAS को गिरफ्तार किया (Photo: Screengrab)

इटावा के सैफई थाना क्षेत्र में एक फर्जी IAS अधिकारी को लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अमर पांडे अपने साथी रामाधीन के साथ मिलकर खुद को शामली के ऊन का एसडीएम बताकर वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.

पुलिस के अनुसार, अमर पांडे और उसका साथी लखनऊ के चारबाग से एक स्कॉर्पियो गाड़ी में निकले. गाड़ी पर मजिस्ट्रेट और भारत सरकार की प्लेट लगी थी. इन्होंने ब्ला ब्ला एप के जरिए एक यात्री को फिरोजाबाद के लिए बैठाया. जब गाड़ी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सैफई थाना क्षेत्र में पहुंची, तो दोनों ने यात्री को तमंचा दिखाकर उसका मोबाइल और पैसे छीन लिए और धक्का देकर उतार दिया.

फर्जी IAS बन लूट की वारदात को दिया अंजाम 

यात्री ने तुरंत गश्त कर रही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पीछा कर गाड़ी बरामद की. थोड़ी देर बाद गाड़ी वापस लेने के लिए एक युवक आया, जिसने खुद को एसडीएम बताया और फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाया. जब पुलिस को शक हुआ तो पीड़ित यात्री से पहचान कराई गई. यात्री ने दोनों को पहचान लिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया. इनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article