Nokia वाली गलती कर रहा है Apple? AI रेस में कहां है कंपनी

2 hours ago 1

AI रेस तेज हो चुकी है और हर दिन नए डेवेलपमेंट दिख रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि Apple इसमें पिछड़ता दिख रहा है. खास तौर पर iPhone में AI इंटिग्रेशन को लेकर खूब बाते हो रही हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि Apple Intelligence को लेकर कंपनी ने जितने दावे किए थे वो कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. 2026  में Siri में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है. लेकिन सैमसंग ने पहले से ही Google के साथ पार्टनर्शिप कर रखा है. 

Read Entire Article