बांदा में 3 साल में 7 बार महिला को सांप ने काटा, फिर भी है जिंदा, अस्पताल में चल रहा है इलाज

1 hour ago 1

बांदा जिले की रहने वाली 36 वर्षीय महिला रोशनी को पिछले तीन सालों में 7 बार सांप ने काटा. हैरानी की बात है कि हर बार इलाज के बाद वह ठीक हो जाती है. इस बार भी उसे काले सर्प ने डसा है और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत स्थिर है और जल्द ठीक हो जाएगी.

X

 Representational)

महिला को 7 बार सांप ने काटा (Photo: Representational)

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 36 वर्षीय महिला रोशनी को तीन सालों में 7 बार सांप ने काटा. हैरानी की बात यह है कि हर बार इलाज के बाद महिला पूरी तरह ठीक हो जाती है. इस बार भी उसे काले सर्प ने काटा है और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना बिसंडा थाना क्षेत्र की है. परिजनों के अनुसार, रोशनी जब कभी खेतों में काम कर रही होती है या घर में घरेलू कार्य कर रही होती है, तब अचानक कहीं से सांप आकर डस लेता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. महिला को तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.

तीन सालों ने 7 बार महिला को सांप ने काटा

परिजनों ने बताया कि हर बार अलग-अलग जगहों पर सांप ने काटा है. कभी खेत में, कभी घर में, लेकिन हर बार समय पर इलाज मिल जाने से रोशनी की जान बच गई. अब गांव में इस घटना को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

महिला को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया

जिला अस्पताल के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनीत सचान ने बताया कि महिला की हालत स्थिर है और उसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि महिला को पहले भी कई बार सर्प ने काटा है, जो एक असामान्य लेकिन संभव मामला हो सकता है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article