झांसी में रील बनाने के लिए बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सीज कर ₹18 हजार का चालान किया. दबंगई दिखाने वाले युवक ने गिरफ्तारी के बाद गिड़गिड़ाकर माफी मांगी. मगर, दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
X
पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता आरोपी.
सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक अब कानून तोड़ने और दूसरों की जान जोखिम में डालने तक जा पहुंची है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने आया है. यहां दो युवकों ने बाइक पर खतरनाक स्टंट किया, राहगीरों को भद्दी-भद्दी गालियां दी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लेकिन यह 'दबंगई' ज्यादा देर तक नहीं चली. वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें सबक सिखा दिया.
पूरा मामला झांसी शहर के नगर निगम और इलाइट चौराहे क्षेत्र का है. वायरल वीडियो में दो युवक तेज रफ्तार बाइक पर बिना हेलमेट सवार दिखाई दिए. वीडियो में देखा गया कि वे सड़क पर अचानक लेन बदलते हुए रॉन्ग साइड में घुस गए और सामने से आ रहे वाहनों के बीच से स्टंट करते हुए निकले. रास्ते में अन्य बाइक सवारों और राहगीरों को गंदी-गंदी गालियां देते हुए वे सीपरी बाजार रोड की ओर निकल गए.
यह भी पढ़ें: झांसी में जन्मदिन पार्टी बना मातम, 15 वर्षीय लड़का डैम में डूबा, दूसरे दिन मिला शव
वीडियो में दिखाई गई इस हरकत को नजरअंदाज़ नहीं किया गया. झांसी ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और रविवार को दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवकों की पहचान राज परिहार (निवासी रेलवे कॉलोनी, थाना नवाबाद) और अर्जुन कोरी (निवासी मऊरानीपुर) के रूप में हुई है.
देखें वीडियो...
पुलिस गिरफ्त में आते ही रीलबाज युवकों की सारी 'दबंगई' खत्म हो गई. राज परिहार, जो वीडियो में लोगों को गालियां दे रहा था और स्टंट करते नजर आ रहा था अब पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगता दिखा. उसने कहा, साहब गलती हो गई, पहली बार है, माफ कर दीजिए. यातायात पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. बाइक के कागज अधूरे होने पर उसे सीज कर दिया गया और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ₹18 हजार का चालान काटा गया. इसके साथ ही नवाबाद थाने की पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
देखें वीडियो...
सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर आए वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि स्टंट इतना खतरनाक था कि किसी भी राहगीर की जान जा सकती थी. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया की सनक में कानून न तोड़ें और न ही दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालें.