UP के शख्स ने सऊदी अरब में की आत्महत्या, Video कॉल पर पत्नी से हुए विवाद के बाद उठाया कदम

12 hours ago 1

मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के एक 24 वर्षीय व्यक्ति ने सऊदी अरब में सुसाइड कर लिया. बताया जाता है कि युवक वीडियो कॉल पर पत्नी से बात कर रहा था. इस दौरान उसका विवाद हो गया. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

X

 Representational )

सऊदी अरब में भारतीय युवक ने किया सुसाइड. (Photo: Representational )

उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के एक 24 वर्षीय व्यक्ति ने भारत में अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ वीडियो कॉल के दौरान सऊदी अरब में आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आस मोहम्मद अंसारी ने 26 अक्टूबर को रियाद स्थित अपने घर की छत से फांसी लगा ली.

वीडियो कॉल के दौरान पत्नी सानिया (21) से उसकी तीखी बहस हुई थी. जिसके बाद मोहम्मद अंसारी ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद उसकी पत्नी ने सऊदी अरब में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को सूचित किया, जो उसके घर पहुंचे और उसे मृत पाया. 

यह भी पढ़ें: 'आत्माओं से खतरा... मारो या मर जाओ', सपने में मिला आदेश और फांसी पर झूल गया 11वीं का छात्र! हैरान कर देगा कानपुर का ये सुसाइड केस

एक रिश्तेदार, अमजद अली ने कहा कि शव को दफनाने के लिए मुज़फ़्फ़रनगर वापस लाने के प्रयास जारी हैं. परिवार के सदस्यों ने बुधवार को बताया कि इस जोड़े ने इसी साल 7 अप्रैल को भोपा गांव में शादी की थी. अंसारी लगभग ढाई महीने पहले काम के सिलसिले में सऊदी अरब गए था.

परिवार के सदस्यों ने कहा कि घटना को लेकर रियाद स्थित भारतीय दूतावास को सूचित कर दिया गया है और पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ तैयार किए जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि वे मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं, जिसमें वह मुद्दा भी शामिल है जिस पर दंपति के बीच झगड़ा हुआ था. 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article