UP: जमीन नाम नहीं करने पर भतीजों ने की चाची की हत्या, पहले मारी गोली, फिर धारदार हथियार से कर दिया कत्ल

1 week ago 1

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जमीन को लेकर एक महिला को उसके ही दो सगे भतीजे ने पहले गोली मारी, फिर धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया. महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई.

X

घटना के संबंध में जानकारी देते पुलिसकर्मी

घटना के संबंध में जानकारी देते पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जमीन को लेकर एक महिला को उसके ही दो सगे भतीजे ने पहले गोली मारी, फिर धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया. महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना चरवा थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव की है. सावित्री देवी (62) के पति मानसिंह यादव की साल भर पहले मौत हो गई थी. उनकी कोई संतान नहीं थी. वह अकेले ही अपने घर में रहती थीं. 

पुलिस की माने तो उनके भतीजे राम प्रकाश एवं ओमप्रकाश की निगाह करोड़ों की संपत्ति पर थी. दोनों ने महिला को बहला फुसलाकर कुछ जमीन अपने नाम करा ली थी. इसके बाद भी करीब तीन बीघा जमीन बची हुई थी. जिसे वह जबरन अपने नाम कराना चाह रहे थे लेकिन महिला उनके दबाव में नहीं आ रही थी. इस वजह से दोनों भाई सावित्री देवी से खुन्नस रखते थे. दोनों भाई सावित्री देवी से जमीन को अपने नाम करने के लिए विवाद करने लगे और प्रताड़ित भी करने लगे.

यह भी पढ़ें: बीयर की बोतलें, लावारिस बाइक और प्रेमी-प्रेमिका का शव... यूपी के कौशांबी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी

इसी बीच विवाद के बाद रविवार को सावित्री देवी की हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. मामले में एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने बताया कि चरवा थाना पुलिस को एक सूचना मिली कि मोहिद्दीनपुर गांव में जहां किसी महिला की हत्या कर दी गई है.

सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टता यह पाया गया कि जमीन नाम कराने को लेकर महिला की हत्या कर दी गई. हत्या को अंजाम महिला के भतीजों द्वारा ही दिया गया. अभी भतीजों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. दोनों की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.  

Live TV

Read Entire Article