UP: पति ने किया पत्नी का कत्ल, शराब के नशे में बेरहमी से पीट-पीटकर ले ली जान

4 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सोमवार को एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि पति- पत्नी दोनों नशे में थे और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था.  फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यहां के एक गांव में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल पति राजकुमार को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या कर रचा आत्महत्या का ड्रामा, ऐसे खुली कातिल पति की पोल, 11 साल बाद उम्रकैद

पुलिस के अनुसार सोमवार रात राजकुमार और प्रेमलता दोनों नशे में थे और उनका झगड़ा हो रहा था. इसके बाद राजकुमार ने प्रेमलता की लाठियों से पिटाई की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन उसे शुकुल बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शुकुल बाजार थाने के एसएचओ अभिनेश कुमार ने बताया कि पत्नी प्रेमलता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पति को हिरासत में ले लिया गया है. पति से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article