अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आए भूकंप से भारी तबाही हुई है. भूकंप के झटकों से 800 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है और 2500 से अधिक लोग घायल हुए हैं. भूकंप का केंद्र जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर दूर था और इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर थी. आधी रात को आए इस भूकंप के कारण मिट्टी और पत्थर से बने घर ढह गए. सरकार ने 800 से ज्यादा मौतों की पुष्टि की है. प्रभावित इलाकों में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
TOPICS: