दरअसल, अमेठी BJYM के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे जब अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, तभी सड़क पर आवारा सांड से उनकी टक्कर हो गई. इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका.
X
अमेठी में BJYM नेता राहुल दुबे की सड़क हादसे में मौत (Photo- ITG)
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के एक पदाधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, पदाधिकारी जब अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी सड़क पर आवारा सांड से उनकी टक्कर हो गई. इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका.
अमेठी पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भुसियांवा गांव निवासी राहुल दुबे (27) के रूप में हुई है. सड़क हादसा गुरुवार रात अमेठी बाईपास पर एक ढाबे के पास हुआ, जिसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनके सहकर्मी उन्हें मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने आगे बताया कि राहुल दुबे अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे. तभी अचानक से एक सांड सड़क के बीच में आ गया. जिसके चलते राहुल मोटरसाइकिल समेत सांड से टकरा गए और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए अमेठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. वहां से उन्हें संजय गांधी अस्पताल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
अमेठी थाने के प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. परिजनों को भी सूचित कर दिया गया. वहीं, घटना से राहुल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. समर्थकों में शोक की लहर है.
हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई के अध्यक्ष विशु मिश्रा ने कहा कि राहुल दुबे अमेठी में संगठन के जिला उपाध्यक्ष थे. उनके जाने से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है. दुख की घड़ी में हम परिवार के साथ हैं.
---- समाप्त ----