अमेरिका की नेवल अकेडमी में हथियार लेकर घुसा आरोपी और कर दी अंधाधुंध फायरिंग, कई लोग घायल

4 hours ago 1

अमेरिकी नेवल अकादमी में पूर्व मिडशिपमैन ने अंधाधुंध फायरिंग की. आरोपी को अकादमी से निकाल दिया गया था. घटना के बाद परिसर बंद कर दिया गया और सुरक्षा कड़ी कर दी गई. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं, एक की स्थिति गंभीर है.

X

 Representational/Reuters)

हमलावर पूर्व मिडशिपमैन बताया जा रहा है, उसे पहले अकेडमी से निकाल दिया गया था (Photo: Representational/Reuters)

अमेरिकी नेवल अकेडमी में अंधाधुंध फायरिंग की घटना हु्ई है. गोलीबारी के बाद परिसर को बंद दिया गया. सूत्रों के मुताबिक इस घटना को एक पूर्व मिडशिपमैन ने अंजाम दिया. जिसे अकादमी से निकाल दिया गया था. आरोपी ने हथियार लेकर परिसर में एंट्री की थी. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं.

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर है, उसे तुरंत हवाई मार्ग से अस्पताल में ले जाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 

बताया जा रहा है कि गोलीबारी स्थानीय समयानुसार लगभग शाम 5:30 बजे बैंक्रॉफ्ट हॉल में हुई, जहां मिडशिपमैन रहते हैं.

यूएस नेवल अकादमी की पब्लिक अफेयर्स ऑफिस ने एक बयान में कहा कि हम पुलिस और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय करके नेवल अकादमी पर किए गए हमले की जांच में मदद कर रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर को बंद किया गया है. फिलहाल इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article