अमेरिका के टैक्सस के डलास में भारतीय मूल के चंद्रमौली नागमलैया की हत्या कर दी गई. उनकी पत्नी और बेटे के सामने हत्यारे ने धारदार हथियार से चंद्रमौली का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद कटे हुए सिर में दो बार लात मारी और उसे कूड़ेदान में फेंक दिया. पुलिस के अनुसार, चंद्रमौली और उनके सहकर्मी 37 साल के जोटानेज कोबोस मार्टिनस के बीच टूटी वाशिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर बहस हुई. बहस बढ़ने पर मार्टिनस ने चंद्रमौली पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया.
TOPICS: