शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल रिएलिटी शो बिग बॉस को भी टक्कर देता माना जा रहा है. इस शो में कुल 15 कंटेस्टेंट हैं जो अलग-अलग टास्क और मुकाबलों में हिस्सा लेते हैं. इसमें अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, कुब्रा सैत, पवन सिंह, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल, आरुष भोला, आहना कुमरा, संगीता फोगट, अनाया बांगर, बाली, आकृति नेगी, नूरिन शा और आदित्य नारायण शामिल हैं.
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इनमें से उन टॉप 6 कंटेस्टेंट के नाम जो सबसे अमीर कंटेस्टेंट की लिस्ट में आते हैं. एमएक्स प्लेयर और सोनी टीवी पर आने वाले इस शो की शूटिंग एक आलीशान पेंटहाउस में हो रही हैं. वहीं कंटेस्टेंट हर दिन नए खुलासे कर रहे हैं.
धनश्री वर्मा की नेटवर्थ लगभग 24 करोड़ रुपये के आस-पास है. वो एक सफल कोरियोग्राफर, यूट्यूबर, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. उनकी कमाई में उनके यूट्यूब चैनल, ब्रांड एंडोर्समेंट, डांस वर्कशॉप्स और डिजिटल कंटेंट शामिल हैं. तलाक के बाद भी उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि कहना मुश्किल है कि ये कितनी होगी.
अर्जुन बिजलानी की लगभग नेटवर्थ लगभग 30 करोड़ रुपये तक आंकी जाती है. वो टीवी के फेमस एक्टर हैं और 'नागिन' और 'लाफ्टर शेफ' जैसे शो में काम कर चुके हैं. उनकी लग्जरी कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज, ऑडी क्यू7, और बीएमडब्ल्यू एक्स5 शामिल हैं. उनकी पर एपिसोड फीस लगभग 1.5 से 2 लाख रुपए के बीच होती है और वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं. अर्जुन मुंबई में एक आलीशान 2BHK घर में रहते हैं जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये तक बताई जाती है.
रिपोर्ट के मुताबिक रेडी और सन ऑफ सरदार 2 फेम एक्ट्रेस, टीवी प्रेजेंटर और मॉडल कुब्रा सैत के पास 25 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, अनाया बैंगर की अनुमानित कुल संपत्ति करीब 30–35 लाख रुपये है, जो मुख्य रूप से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसिंग और ब्रांड कोलैबोरेशन से आती है. इस लिस्ट में उनकी नेटवर्थ सबसे कम पता चलती है.
'राइज एंड फॉल' के सबसे अमीर कंटेस्टेंट किकू शारदा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 33–40 करोड़ रुपये के बीच है. वो लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो एक एपिसोड के लिए लगभग 5 से 7 लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं. ये फीस खासकर उनके कॉमेडी शो जैसे द कपिल शर्मा शो के लिए होती है.
पवन सिंह की कुल नेटवर्थ लगभग 16.75 करोड़ रुपये तक बताई जाती है. ये संपत्ति उनकी फिल्मों, गानों, स्टेज शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट संपत्तियों से आती है. उनके पास 5.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 11.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें मुंबई, लखनऊ, आरा और पटना में फ्लैट और जमीन शामिल हैं. उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें भी हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य नारायण की कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ रुपये है. वो सिंगिंग, होस्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टेज शोज से अच्छी कमाई करते हैं. उनकी सालाना आय लगभग 1 करोड़ रुपये के करीब है. आदित्य एक एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनके पास मुंबई में एक आलीशान 5 BHK फ्लैट और महंगी कारें भी हैं, जिनमें मर्सिडीज और ऑडी शामिल हैं.