एससीओ के साझा घोषणा पत्र में आतंकवाद का प्रमुखता से जिक्र किया गया है. इसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान के भीतर हुए दो आतंकी हमलों का भी उल्लेख है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. उन्होंने जोर दिया कि यह हमला केवल भारत की अंतरात्मा पर ही नहीं, बल्कि मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति के लिए खुली चुनौती थी.
TOPICS: