आतंकी मसूद अजहर पाकिस्तान में कहां छिपा है? मिल गया सुराग, आज तक की Exclusive रिपोर्ट

4 hours ago 1

भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ताजा खुफिया जानकारी से मसूद अजहर के उस ठिकाने का पता चला है कि वह कहां छिपा हुआ है. 

आज तक की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, मसूद अजहर को बहावलपुर के उसके गढ़ से कई किलोमीटर दूर पीओके में देखा गया है. उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में देखा गया है.

मसूद अजहर का गढ़ पाकिस्तान का बहावलपुर माना जाता है. बहावलपुर में उसके दो ठिकाने हैं. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर और बहावलपुर में में ही जैश के मदरसे को निशाना बनाकर हमला किया था. 

लेकिन अब मसूद अजहर को गिलगित-बाल्टिस्तान के स्कार्दू में देखा गया है. इस इलाके में दो मस्जिदें और कई निजी और सरकारी गेस्ट हाउस हैं. 

अजहर अकेला ऐसा आतंकी नहीं है, जिसे पाकिस्तान में सुरक्षित पनाह मिली है. एक अन्य आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ सैयद सलाहुद्दीन भी इस्लामाबाद से ऑपरेट करता है. 

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाल ही में दावा किया था कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article