इंडिया में बैन के बावजूद यूट्यूब पर स्ट्रीम हुए पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा, देख सकते हैं सभी एपिसोड्स

1 day ago 3

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था. इसमें वहां के एक्टर्स के सीरियल्स भी शामिल थे जो इंडिया में काफी पॉपुलर थे. हालांकि बैन के करीब 2 महीने बाद अब पाकिस्तान के कुछ ड्रामा सीरियल्स दोबारा इंडिया में देखे जा रहे हैं. ये सीरियल्स यूट्यूब पर आसानी से स्ट्रीम किए जा रहे हैं.

फिर यूट्यूब पर वापस आए पाकिस्तानी ड्रामा

भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई एक्टर्स, क्रिकेटर्स की इंस्टाग्राम अकाउंट को इंडिया में हमेशा के लिए बैन कर दिया था. हालांकि कुछ समय पहले मावरा होकेन, दानिश तैमूर, सबा कमर जैसे एक्टर्स के अकाउंट्स वापस इंस्टाग्राम पर इंडिया में नजर आए. लेकिन बिना देरी किए उनके अकाउंट के खिलाफ दोबारा एक्शन लिया गया. ऐसा बताया गया था कि इन एक्टर्स के अकाउंट तकनीकी खराबी के चलते दिखाई दिए हैं.

अब इंस्टाग्राम अकाउंट दिखने के बाद पाकिस्तान के कुछ पॉपुलर ड्रामा सीरियल्स भी इंडिया में नजर आ रहे हैं. 'कभी हम कभी तुम', 'मेरे हमसफर', 'सुनो चंदा' जैसे सीरियल्स बैन के बावजूद इंडिया में यूट्यूब पर देखे जा सकते हैं. ये सीरियल्स इंडिया में बैन से पहले काफी ज्यादा देखे गए थे. इन्हीं से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की पॉपुलैरिटी भी इंडिया में बढ़ी थी.

यूट्यूब पर दिखने लगे हानिया आमिर के सीरियल्स

हानिया पिछले कुछ समय से 'सरदार जी 3' के चलते हर तरफ छाई हुई हैं. उनकी फिल्म इंडिया के अलावा दुनियाभर में रिलीज हुई. पाकिस्तान में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े. हालांकि हानिया की मौजूदगी दिलजीत के लिए भारी पड़ी. उनके खिलाफ इंडिया में बैन की मांग हुई. दिलजीत को बॉलीवुड से भी पूरी तरह हटाने की अपील रखी गई, जिसमें उनकी फिल्म 'बॉर्डर 2' सुर्खियों में रही.

सिंगर को हानिया की कास्टिंग के चलते काफी कुछ सहना पड़ा. मगर इसमें उनका हाथ नहीं था. दिलजीत का कहना है कि वो फिल्म की शूटिंग फरवरी के महीने में खत्म कर चुके थे. तब भारत-पाकिस्तान के बीच कोई विवाद नहीं था. अब देखना होगा कि क्या 'सरदार जी 3' इंडिया में बैन होने के बाद, कभी रिलीज हो पाएगी या नहीं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article