हिंदू धर्म में इंदिरा एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन व्रत व पूजा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. (Photo: Ai Generated)
द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल इंदिरा एकादशी का व्रत 17 सितंबर, बुधवार को रखा जाएगा. व्रत का पारण अगले दिन यानी 18 सितंबर को किया जाएगा. (Photo: Ai Generated)
इस दिन भगवान विष्णु का विधिपूर्वक पूजन किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इंदिरा एकादशी पर तुलसी से जुड़े कुछ खास उपायों को अपनाने से जातक माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकता है. (Photo: Ai Generated)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इंदिरा एकादशी की शाम तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. (Photo: Pixabay)
इंदिरा एकादशी के दिन तुलसी के जल में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर अर्पित करें. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और जीवनभर धन की कमी नहीं होती है. (Photo: Pixabay)
इस दिन तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से जातक आर्थिक तंगी से राहत पाता है और उसके जीवन में खुशियां आती हैं. (Photo: Ai Generated)
यदि आप लंबे समय से आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं तो इस दिन तुलसी की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी के सामने रख दें. कुछ देर बाद इसे घर की तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन में अपार वृद्धि होती है. (Photo: Pixabay)