वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा. इसी क्रम में वो साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हाशिम अमला से भी आगे निकल गए.
X
Wiaan Mulder (Photo-Zimbabwe Cricket)
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर वियान मुल्डर ने इतिहास रच दिया है. मुल्डर अब टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा. इसी क्रम में वो हाशिम अमला से भी आगे निकल गए.
वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीका क्रिकेटर हैं. इससे पहले हाशिम अमला ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में नाबाद 311 रन बनाए थे.
---- समाप्त ----