इस राज्य में आज बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, जानें देशभर के मौसम का हाल

4 hours ago 1

सावन झूम के बरस रहा है इतना कि शहर-शहर में पानी भरा हुआ है, नदियां उफान पर हैं. कई जगह बाढ़ की स्थिति है. पहाड़ों पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रही है. कल रात दिल्ली में भी जमकर बरसात हुई. यूपी और बिहार में भी अब जमकर बरसात हो रही है और पानी कई शहरों में लोगों की परेशानी बन रहा है. प्रयागराज और वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है तो बिहार के कई शहर ऐसे हैं जहां बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं.

केरल में बारिश का रेड अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 18 जुलाई को केरल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. केरल में भी कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. आईएमडी ने आज कन्नूर, वायनाड और कासरगोड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, इडुक्की, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. स्थिति को देखते हुए कन्नूर, वायनाड और कासरगोड में आज सभी शैक्षणिक संस्थानों बंद रहेंगे.

अन्य राज्यों के मौसम का हाल 

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

दिल्ली का मौसम

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. मौसम विभाग ने भी दिल्ली में शुक्रवार को आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान जताया है. विभाग ने बताया कि यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article