ईरान के एटम बम को लेकर दुनिया में फ‍िर क्यों मची खलबली, जान‍िए

17 hours ago 2

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी IAEA की रिपोर्ट ने दुनिया में ईरान के एटम बम को लेकर खलबली मचा दी है। रिपोर्ट के अनुसार, 13 जून को इजराइल के हमले से ठीक पहले ईरान ने हथियार ग्रेड के बेहद नजदीकी स्तर तक संवर्धित यूरेनियम का जखीरा बढ़ा लिया था. ईरान परमाणु बम बनाने से बस एक कदम दूर था। IAEA ने यह भी खुलासा किया है कि दो महीने से ज्यादा वक्त से ईरान के पास मौजूद इस खतरनाक स्टॉक फाइल की कोई स्वतंत्र जांच नहीं हुई है, जो गंभीर चिंता का विषय है.

Read Entire Article