उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 3 घायल

6 hours ago 1

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सवारियों से भरी एक मैक्स जीप थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

X

 ITG)

मुवानी से बोकटा गांव को जा रही थी दुर्घटनाग्रस्त जीप- (Photo: ITG)

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सवारियों से भरी एक मैक्स जीप थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और घायलों को खाई से निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी जीप
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त जीप मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी. दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है. जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

आज तक से फोन पर बातचीत में पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव ने हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और मामले की जांच की जा रही है.

प्रशासन ने मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है और घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं. फिलहाल जीप खाई में कैसे गिरी इसका पता लगाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article