उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत, जानें कितने मिले वोट

6 hours ago 1

आज 9 सितंबर 2025 को उपराष्ट्रपति निर्वाचन 2025 के लिए मतदान संपन्न हुआ। संसद भवन, नई दिल्ली में सुबह 08:10 बजे से शाम 05:00 बजे तक मतदान हुआ. कुल 781 मतदाताओं में से 767 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 98.2% मतदान रहा. मतदान के बाद शाम 08:05 बजे मतपेटी सील की गई और 08:06 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई. कुल 767 मतों में से 752 वैध पाए गए और 15 मत अवैध घोषित किए गए। उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने हेतु 377 मतों का कोटा निर्धारित किया गया था. श्री बुच्चीरेड्डी सुदर्शन रेड्डी को 300 प्रथम वरीयता के मत प्राप्त हुए.

Read Entire Article