एक जुलाई से यूपी के सभी जिलों में शुरू होने जा रहे ये तीन अभियान, सीएम योगी खुद करेंगे मॉनिटरिंग 

1 week ago 1

योगी सरकार एक जुलाई से प्रदेश के सभी 75 जिलों में पर्यावरण, जनस्वास्थ्य और वित्त से जुड़े तीन खास अभियान चलाने जा रही है. जिनकी तैयारियों की समीक्षा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. इन अभियानों की  मॉनिटरिंग भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही करेंगे.

सात जुलाई तक चलेगा पौधरोपण महाभियान

योगी सरकार 1 से 7 जुलाई तक धूमधाम से वन महोत्सव (पौधरोपण महाभियान) शुरू करने जा रही है. वन महोत्सव के साथ ही वर्षा काल-2025 में पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. पौधरोपण महाभियान के नोडल (वन विभाग) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. प्रदेश में पौधरोपण के लिए कुल 2586 पौधशालाओं में 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं. वन विभाग सड़कों के किनारे 1.14 करोड़ पौधे लगाएगा. वहीं यूपीडा द्वारा एक्सप्रेसवे के समीप भी 2.50 लाख पौधरोपण किया जाएगा.  

यूपीडा करेगा सर्वाधिक 1.20 लाख पौधरोपण

पौधरोपण महाभियान-2025 के अंतर्गत नोडल वन विभाग द्वारा सड़क मार्ग के किनारे 1.14 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. वहीं एक्सप्रेसवे के किनारे भी बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी यूपीडा को सौंपी गई है. यूपीडा पांच एक्सप्रेसवे के समीप 2.50 लाख पौधरोपण कराएगा. 

कहां कितने पौधे लगाने का लक्ष्य 

एक्सप्रेसवे                   लक्ष्य 
बुंदेलखंड                  1,20,000
पूर्वांचल                       60,000
गंगा                            40,000
गोरखपुर लिंक              20,000
आगरा-लखनऊ            10,000


वन विभाग के मिशन निदेशक दीपक कुमार के अनुसार, मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उत्तर प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम होगा. 

संचारी रोग और दस्तक अभियान: स्वास्थ्य सुरक्षा की डबल परत

1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रदेशभर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा. इन अभियानों का उद्देश्य डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, एन्सेफलाइटिस जैसी बीमारियों की रोकथाम करना है. इस संबंध में नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की गई. इस बार अभियान के दौरान घर-घर जाकर जागरूकता, दवा छिड़काव, जलजमाव की सफाई और स्वास्थ्य जांच जैसे कार्यों को युद्धस्तर पर किया जाएगा.

एक जुलाई से सभी ग्राम पंचायतों में अभियान 

इसके अलावा 1 जुलाई 2025 से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में भी एक अभियान चलाया जाएगा. जो केंद्र सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय के निर्देश पर यह पहल है. जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) को आम जनता तक पहुंचाने का उद्देश्य है. इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र नागरिक सरकार की वित्तीय सेवाओं से वंचित न रह जाए. इस अभियान का मूल उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख वित्तीय योजनाओं का हर जरूरत मंद तक पहुंचाना है.इन योजनाओं के माध्यम से  बैंकिंग सेवाएं, बीमा सुरक्षा और पेंशन जैसे बुनियादी लाभ दिए जाते हैं.  इस अभियान के दौरान केवल नए लाभार्थियों को जोड़ने पर ही नहीं, बल्कि निष्क्रिय जनधन खातों की पुन: सक्रियता पर भी विशेष जोर दिया जाएगा. खाताधारकों की KYC फिर से करके उन्हें सक्रिय खातों की श्रेणी में लाया जाएगा. साथ ही, जिन लोगों के पास अब तक बैंक खाता नहीं है, उनका नया खाता खोला जाएगा.
 

Read Entire Article