एक्टिंग से करोड़ोंं कमाते हैं ये स्टार्स, 'गुरु' बनकर संवार चुके हैं स्टूडेंट्स की जिंदगी

4 days ago 1

 Instagram @anupampkher)

Teachers Day 2025: गुरु हमारी जिंदगी में अहम रोल अदा करते हैं. आपकी जिंदगी का ये गुरु कोई भी हो सकता है. मां, पापा, भाई, बहन, दोस्त, अजनबी या फिर आपका बॉस. हमारे आस-पास मौजूद लोग हमें हमेशा कुछ ना कुछ सीख देते रहते हैं. 

 Instagram @akshaykumar, @nanditadasofficial)

बॉलीवुड सेलेब्स के चाहने वाले ये जानकर सरप्राइज होंगे कि इंडस्ट्री के कुछ हीरो-हीरोइन टीचर और प्रोफेसर हुआ करते थे. कुछ आज भी अपनी कला बांटते हैं, तो वहीं कुछ अब दुनिया में नहीं हैं. आइए टीचर्स डे के मौके पर मिलते हैं उन सेलिब्रिटी गुरुओं से जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हमारे दिलों में खास जगह बनाई. 

 Instagram @anupampkher)

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार अनुपम खेर का एक्टिंग स्कूल है. Prepares नाम के स्कूल की शुरुआत उन्होंने 2005 में की थी. एक्टर अपने एक्टिंग स्कूल में अब तक कई लोगों को एक्टिंग के गुण सिखा चुके हैं. 

 Instagram @akshaykumar)

अक्षय कुमार एक्टिंग के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी उस्ताद हैं. उन्होंने विदेश से मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली थी. मुंबई आकर उन्होंने इसका स्कूल खोला और स्टूडेंट्स को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देने लगे. 
 

 Instagram @imchandrachursingh)

'जोश', 'माचिस' और 'क्या कहना' जैसी फिल्मों में काम कर चुके चंद्रचूड़ सिंह एक्टिंग फील्ड में कमाल दिखाने से पहले म्यूजिक टीचर हुआ करते थे. वो जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे सिंगर भी हैं. 

 nanditadasofficial)

एक्ट्रेस-डायरेक्टर नंदिता दास एक टीचर भी रही हैं. एक्ट्रेस का ऋषि वैली नामक स्कूल है, जहां वो स्टूडेंट्स को पढ़ाती हैं. 

उत्पल दत्त

उत्पल दत्त हिंदी सिनेमा के महान कलाकारों में से एक थे. उन्होंने 'शौकीन', 'रंग बिरंगी' और 'नरम गरम' और  'गोलमाल' जैसी मूवीज में काम किया था. हीरो होने के साथ-साथ वो एक शिक्षक भी थे. वो कोलकाता के साउथ पॉइंट स्कूल में इंग्लिश पढ़ाते थे.

 Screengrab)

दिवंगत एक्टर दिगूफी पेंटल ने 'महाभारत' सीरियल में शकुनी मामा का रोल निभाकर लोगों का दिल जीता था. गूफी एक्टर होने के साथ एक्टिंग टीचर भी थे. वो फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में बतौर हेड कार्यरत थे और वहां आने वाले स्टूडेंट्स को एक्टिंग सिखाते थे. 
 

 Screengrab)

कई मूवीज में अपनी एक्टिंग का जौहर मनवाने वाले टॉम ऑल्टर हरियाणा के सेंट थॉमस स्कूल में बतौर क्रिकेट कोच काम करते थे.

अगर आपकी लाइफ में भी कोई ऐसा गुरू है, तो उन्हें आज जिंदगी संवारने के लिए शुक्रिया जरूर कहिए. 

Read Entire Article