प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई बहस और विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोका. प्रधानमंत्री ने खुलासा किया कि 9 मई की रात अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने उनसे संपर्क किया था और उन्हें पाकिस्तान के बड़े हमले की जानकारी दी थी, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि 'गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा'. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से चल रहा है और उसे पाकिस्तान से मुद्दे 'इंपोर्ट' करने पड़ रहे हैं.
TOPICS: