ओवल टेस्ट में कंधे की चोट के चलते इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बाहर हो गए हैं. पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं. कप्तानी ओली पोप करेंगे.
X
बेन स्टोक्स ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं (PTI)
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच लंदन के ओवल में 31 जुलाई से है. ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण यह टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप को टीम की कमान सौंपी गई हे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि टीम में कुल चार बदलाव किए गए हैं.
---- समाप्त ----