कंपनी के CEO का HR हेड संग था अफेयर, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में सबके सामने खुली पोल

4 hours ago 1

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का आपनी एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दोनों एक-दूसरे के करीब नजर आ रहे हैं. ये वीडियो बोस्टन के गिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले के हालिया कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है.

दरअसल, बुधवार रात कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान जब ‘किस कैम’ ने दर्शकों में मौजूद जोड़ों पर फोकस किया तो कैमरा एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट पर रुक गया. वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ गले मिलते दिखे, लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि वे बड़े स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं. तो बायरन ने जल्दी से खुद को छिपाने की कोशिश की और कैबोट ने अपने चेहरे को हाथों से ढक लिया. इसके बाद मौके की नजाकत को समझते हुए सिंगर क्रिस मार्टिन ने कहा,'ओह... या तो ये दोनों अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं.'

NEW: Astronomer CEO caught on camera with his HR chief during a Coldplay concert in Boston.

The pair was seen rushing to cover their faces in horror when they realized they were on the big screen.

“Oh what... either they're having an affair or they're very shy,” said Coldplay's… pic.twitter.com/RgWdCTVdKE

— Collin Rugg (@CollinRugg) July 17, 2025

वीडियो में लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया

बायरन और उनकी एचआर प्रमुख की इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, क्योंकि बायरन शादीशुदा हैं और इस वीडियो ने कथित तौर पर उनके एक अफेयर की अटकलों से जुड़े सवालों को खड़ा कर दिया है. इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पत्नी के लिए दुख है, लेकिन खुशी है कि वे बेनकाब और शर्मिंदगी में हैं.' 

एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, 'क्या बुरा है, यह जानना कि आपका पार्टनर अफेयर में है या उसे कोल्डप्ले पसंद है?' 

कुछ यूजर्स ने इसे 'इंटरनेट का सबसे बड़ा स्कैंडल' करार दिया, जबकि अन्य ने बायरन और कैबोट की सार्वजनिक स्थान पर ऐसी हरकत करने की मूर्खता पर सवाल उठाए. 

एक टिप्पणी में लिखा गया, 'अगर आप अफेयर में हैं तो कॉन्सर्ट जैसे सार्वजनिक स्थान पर क्यों जाएंगे?'

एंडी बायरन कौन हैं?

एंडी बायरन जुलाई 2023 से 1.3 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य की डेटा/सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने पहले फ्यूज/थिंकिंगफोन्स जैसी कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं, जहां उन्होंने राजस्व को 20 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 100 मिलियन डॉलर से अधिक किया.

बता दें कि एंडी बायरन की शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और वह अपने दो बच्चों के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं. वहीं, घटना के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि मेगन ने अपनी प्रोफाइल से बायरन सरनेम हटा दिया है जो कि उनके वैवाहिक जीवन में तनाव की अटकलों को दिखाता है. हालांकि, मेगन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article