कपिल शर्मा शो में पहुंचे इंदौर के ‘डांसिंग कॉप’, अनोखे ट्रैफिक कंट्रोल स्टाइल के लिए हैं मशहूर

1 week ago 3

इंदौर शहर के चर्चित डांसिंग कॉप रंजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है. ट्रैफिक कंट्रोल के अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर रंजीत सिंह हाल ही में लोकप्रिय कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आए. शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में उन्होंने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि ट्रैफिक जागरूकता का भी मजबूत संदेश दिया. 

शो के दौरान रंजीत सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए डांस को माध्यम बनाया. पहले रेड लाइट पर कोई रुकता नहीं था, अब लोग ग्रीन लाइट होने के बाद भी मेरा डांस देखने के लिए रुक जाते हैं. शो में मौजूद दर्शकों और कलाकारों ने भी उनके काम की खूब सराहना की.

पिता से मिली पुलिस सेवा में आने की प्रेरणा
रंजीत ने यह भी बताया कि उन्हें पुलिस में आने की प्रेरणा अपने पिता से मिली, जो खुद भी पुलिस फोर्स में थे. इसमें खास बात यह रही कि कपिल शर्मा ने खुद रंजीत सिंह को फोन कर शो में आने का न्योता दिया था और उनके आने-जाने का टिकट और होटल की पूरी व्यवस्था भी करवाई थी.

ट्रैफिक अवेयरनेसन बढ़ाने पर जोर
रंजीत ने शो में कपिल से एक वादा भी लिया कि वे अपने मंच के ज़रिए ट्रैफिक अवेयरनेस को बढ़ावा देंगे. रंजीत सिंह की 17 वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण का यह फल है कि आज वे न केवल इंदौर बल्कि पूरे देश में एक प्रेरणा बन चुके हैं. वही किसी ट्रैफिक पुलिस कर्मी को इस तरह का राष्ट्रीय मंच मिलना अपने आप में खास है.

Live TV

Read Entire Article