भारतीय रेलवे से सफर करने वाले ध्यान दें. 1 जुलाई से रेलवे तत्काल टिकट का एक नियम बदलने जा रहा है. अब 1 जुलाई से Tatkal Ticket Booking की परमिशन सिर्फ उन्हीं IRCTC अकाउंट होल्डर्स को मिलेगी, जो अपने अकाउंट को Aadhaar Number से ऑथेंटिकेट करा चुके हैं. रेलवे इसकी मदद से तत्काल टिकट में फर्जीवाड़े को रोकना चाहती है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके इस नियम की जानकारी दे चुके हैं. अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के पोर्टल और ऐप पर भी नए नियम की जानकारी फ्लैश हो रही है.
IRCTC अकाउंट को कैसे आधार से वेरिफाई करें
आज आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने IRCTC अकाउंट को आधार नंबर से ऑथेंटिकेट कर सकते हैं. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह सर्विस एकदम मुफ्त और चंद मिनट में कंप्लीट हो जाती है. आइए इसके प्रोसेस को जानते हैं.
IRCTC ऐप को ओपेन करें या फिर ब्राउजर में IRCTC वेबसाइट को ओपेन कर लें. इसके बाद IRCTC पोर्टल पर लॉगइन कर लें.
प्रोसेस में आगे बढ़ें
इसके बाद टॉप राइट साइड पर आपको MY Account नाम का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर Authenticate User ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा. जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट्स में देख सकते हैं.
भरनी पड़ेंगी ये डिटेल्स और देना होगा OTP
इसके बाद मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस ओपेन हो जाएगा. यहां आपका नाम और जेंडर की डिटेल्स होगी. नाम से ऊपर आधार नंबर डिटेल्स भरने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें अपने आधार नंबर को एंटर करें.
नीचे की तरफ आएं, वहां OTP का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद आधार के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा, उसको IRCTC पोर्टल पर एंटर कर दें. आखिर में कंडिशन के बॉक्स पर चेक कर दें और फिर सब्मिट कर दें.
आधार ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस कंप्लीट होने पर दिखेगा ये मैसेज
आखिर में आपका IRCTC अकाउंट Aadhaar से ऑथेंटिकेट होने के बाद कुछ ऐसा मैसेज दिखाई देगा, जिसका स्क्रीनशॉट्स आप ऊपर देख सकते हैं. साथ ही My Account के अंदर Authenticate User के आगे ग्रीन टिक नजर आने लगेगा.
हमेशा याद रखें सावधानी
IRCTC अकाउंट को आधार नंबर से ऑथेंटिकेट करने के लिए जरूरी है कि हमेशा ऑफिशियल ऐप और ऑफिशियल पोर्टल का ही सहारा लें. साइबर स्कैमर्स आपको धोखा देने के लिए और बैंक खाते में सेंधमारी करने के लिए फेक पोर्टल या ऐप तैयार कर सकते हैं, जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.