उत्तर प्रदेश के कासगंज से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सोरो इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस घटना के एक वीडियो में एक आवाज़ को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, 'चला चला और चला और चला और समझो चला और चला तमंचे चला.' मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाइसेंसी हथियारों से गोलियां चलाईं और जमकर पत्थरबाजी की.
TOPICS:

13 hours ago
1






















English (US) ·