किन फोन्स पर मिलेगा Android 16 का लेटेस्ट अपडेट? नए फीचर्स की होगी भरमार

4 hours ago 1

Google ने Android 16 का Beta 1 अपडेट रिलीज कर दिया है. एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन का शुरुआती एक्सेस एलिजिबल Google Pixel यूजर्स को मिलेगा. अर्ली प्रीव्यू के मुकाबले मेजर एंड्रॉयड अपडेट के क्वार्टरली प्लेटफॉर्म रिलीज बिल्ड्स (QPR) ज्यादा स्टेबल होते हैं और इन्हें डेली यूज में लाया जा सकता है. 

दरअसल, अर्ली एक्सेस में कई ऐसे बग्स होते हैं जिनकी वजह से आपको रेगुलर यूज में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. लेटेस्ट अपडेट में Material 3 एक्सप्रेसिव डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी. इसे कंपनी ने मई की शुरुआत में ही अनवील कर दिया था. 

Android 16 रिलीज- कौन कर सकता है यूज? 

Android 16 QPR1 Beta 1 अपडेट रिलीज हो चुका है. इसका एक्सेस फिलहाल Google Pixel डिवाइसेस को मिलेगा. अगर आप Google Pixel 6 सीरीज, Pixel 7 सीरीज, फोल्ड या टैबलेट, Pixel 8 सीरीज और Pixel 9 सीरीज यूज करते हैं, तो इस अपडेट को इंस्टॉल कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Google लाया AI Mode, बदल जाएगा आपके सर्च का तरीका

इस अपडेट के साथ कंज्यूमर्स को Material 3 Expressive इंटरफेस मिलेगा. इस इंटरफेस के तहत कंपनी ने नोटिफिकेशन्स, क्विक सेटिंग, लॉक स्क्रीन और लॉन्चर में कुछ बदलाव किए हैं. बता दें कि Android 16 का स्टेबल वर्जन अगले महीने यानी जून में रिलीज होगा. 

क्या कुछ होगा नया? 

Android 16 में आपको क्विक सेटिंग टाइल्स को रिसाइज करने और बैकग्राउंड ब्लर जैसे फीचर मिलेंगे. Android 12 के बाद से हमें क्विक सेटिंग में 8 बड़े टाइल्स मिलते थे, जो 2x4 के क्रम में होते हैं. हालांकि, कई कस्टम UI पहले ही इसमें बदलाव कर चुके हैं. Android 16 QPR1 Beta 1 के साथ आपको कई दूसरे बदलाव भी देखने को मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: Google I/O 2025 Highlights: AI मोड बदल देगा गूगल सर्च, Android XR समेत बहुत कुछ हुआ लॉन्च

कंपनी ने रिफ्रेश्ड ब्राइटनेस स्लाइडर जोड़ा है. नोटिफिकेशन्स शेड्स अब ब्लर दिखेंगे. क्विक सेटिंग के नीचे आपको रिसेट बटन मिलेगा. हिस्ट्री के लिए आपको पिल शेप्ड बटन मिलेगा. रिसेंट मेन्यू में भी आपको रिफ्रेश्ड डिजाइन मिलेगा. माना जा रहा है कि इसका फायदा Google Pixel 9 Pro Fold यूजर्स को मिलेगा. इसके अलावा आपको कई दूसरे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Live TV

Read Entire Article