क्यों टूट रहा रिलायंस का शेयर? एक दिन में अंबानी के ₹28270Cr स्वाहा... ये है वजह!

6 hours ago 1

शेयर बाजार (Stock Market) उतार-चढ़ाव का दौर जारी है और मंगलवार को तूफानी तेजी के साथ ओपन होने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी अचानक फिसल गए. वहीं दूसरी ओर देश के सबसे अमीर इंसान (India's Richest) मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share) संभल नहीं पा रहा है और आज भी रेड जोन में कारोबार कर रहा है. इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को ये 3 फीसदी से ज्यादा की बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ था. शेयर के फिसलने से चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) में भी तगड़ी गिरावट आई है.   

मंगलवार को भी फिसला रिलायंस का शेयर
मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में मंगलवार को भी गिरावट आई और ये फिसलकर 1415 रुपये पर आ गया. इससे पहले बीते कारोबारी दिन ये 3.24 फीसदी फिसलकर 1428.20 रुपये पर क्लोज हुआ था. लेकिन आज Share Market में कारोबार ओपन होने पर ये 1427 रुपये पर खुला और फिर टूटता चला गया. हालांकि, सोमवार जैसी गिरावट इसमें देखने को नहीं मिली है. Reliance Stock के गिरने से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी कम होकर अब 19.18 लाख करोड़ रुपये रह गया है. 

मार्केट वैल्यू में लगातार गिरावट 
शेयर बाजार में बीते कुछ समय से मचे उथल-पुथल के बीच मुकेश अंबानी के शेयर में गिरावट के चलते बीते कुछ दिनों से इसके मार्केट कैप में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. एक ओर जहां मंगलवार को ये 19.17 लाख करोड़ रुपये रह गई, तो इससे पहले बीते सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में Reliance Value में 24,358.45 करोड़ रुपये की गिरावट आई थी और ये 19.98 लाख करोड़ रुपये रह गई थी. इससे पिछले सप्ताह की बात करें, तो Reliance Market Cap 44,048.2 करोड़ रुपये टूटा था. दो सप्ताह में ही मुकेश अंबानी की कंपनी का MCap 20,22,901.67 करोड़ रुपये से कम होकर 19.17 लाख करोड़ पर आ गया है और इस हिसाब से इसमें 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है. 

घटकर इतनी रह गई अंबानी की नेटवर्थ
रिलायंस के शेयर में गिरावट और मार्केट कैप घटने का असर मुकेश अंबानी की नेटवर्थ पर भी देखने को मिला है और बीते 24 घंटे में ही Mukesh Ambani Networth कम होकर 104 अरब डॉलर पर आ गई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, महज 24 घंटे में ही संपत्ति में 3.28 अरब डॉलर (करीब 28,270 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमी आई है. जबकि अंबानी इस साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं और उन्होंने अपनी नेटवर्थ में 12.9 अरब डॉलर जोड़े हैं. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उन्हें घाटा हो रहा है. 
 
क्या ये है शेयर टूटने की वजह? 
Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस के शेयर में लंबे समय बाद इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अगर हालिया गिरावट के कारणों पर गौर करें, तो एक्सपर्ट्स इसके पीछे रूसी तेल पर यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए नए बैन को वजह मान रहे हैं. इस बीच Reliance की ओर से भी कहा गया है कि वह EU द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों के प्रभावों का आकलन करेगी. वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी डायरेक्‍टर क्रांति बाथिनी की मानें तो Russian Oil पर बैन से रिलायंस को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. तो एंजेल वन के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्णन का मानना है कि रिलायंस में कुछ मुनाफावसूली देखी गई है, लेकिन इसमें तेजी का रुझान है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article