'हरियाणवी क्वीन' कही जाने वालीं सपना चौधरी, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. अगर उन्हें अपनी बात फैन्स के आगे रखनी होती है तो वो किसी इंटरव्यू के होने का इंतजार नहीं करतीं.
सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ अपनी राय रखती हैं. इस बार सपना ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो उन्हें आज भी उनके डांस के लिए ट्रोल करते हैं.
सपना ने खुद की कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में देखा जा सकता है कि सपना ने ब्लैक प्लेन ड्रेस पहनी हुई है. हाथ पर पति वीर के नाम का टैटू फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
बालों को खुला रखा है और सपना ने मेकअप नहीं किया हुआ. फैन्स सपना के वेस्टर्न अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं. दो बच्चों की मां होने के बावजूद उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.
सपना ने अपनी फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है- मुझे आप लोग तभी जज करें, और मेरे बारे में अपनी राय तभी रखें, जब आप मेरे घर के बिल्स पे कर रहे हों.
अगर आप लोग मेरी किसी भी तरह न तो सहायता कर रहे हैं और न ही मेरे घर के बिल्स भर रहे हैं तो अपनी काम से काम रखें. क्योंकि मुझे आपकी राय की जरूरत नहीं.
बता दें कि सपना चौधरी, आज भी स्टेज डांस करके पैसा कमाती हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इनके आने की चर्चाएं हो रही थीं, लेकिन सब अफवाहें थीं.
सपना ने गुपचुप बॉयफ्रेंड वीर से शादी की थी. और जब वो पहली बार मां बनी थीं, तब शादी की न्यूज सबके सामने आई थी. सपना की वेडिंग काफी इंटीमेट थी.