गड्ढे में फंसी स्कूटी, गिरे तो लगा करंट... अहमदाबाद में स्कूटी सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

6 hours ago 1

Gujarat News: अहमदाबाद की रुद्र ग्रीन सोसाइटी में रहने वाला दंपती जब मटन गली सड़क पर पहुंचा तब वहां पानी भरा था. इस दौरान उनका टू-व्हीलर सड़क पर गड्ढे में फंस गया, जिससे दोनों गिर गए. इसी बीच पानी में करंट होने की वजह से दोनों की मौत हो गई.

X

Screengrab)

गड्ढे में फंसे और करंट से मरे दंपती.(Photo:Screengrab)

Gujarat News: अहमदाबाद के नारोल में मटन गली सड़क पर गड्ढे में फंसने के बाद करंट लगने से दंपती की मौत हो गई. 8 सितंबर की रात को बारिश के दौरान पति-पत्नी टू-व्हीलर पर सवार थे. सड़क पर बारिश का पानी जमा होने के कारण टू-व्हीलर एक गड्ढे में फंस गया. इसके बाद पहले महिला को करंट लगा और उसे बचाने की कोशिश में पति की भी करंट लगने से मौत हो गई. 

नारोल पुलिस थाने के पास रुद्र ग्रीन सोसाइटी में रहने वाला यह दंपती एलजी अस्पताल से अपने संबंधी का हालचाल पूछकर लौट रहा था. मटन गली सड़क पर पहुंचते ही पानी से भरे गड्ढे में उनका टू-व्हीलर फंस गया और दोनों गिर पड़े. इसी बीच, पानी में किसी वजह से दौड़ते करंट की चपेट महिला आ गई, उसे बचाने के लिए आए पति की भी मौत हो गई.    

घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को दी गई. बिजली आपूर्ति बंद करने के बाद राजन सिंघल और उनकी पत्नी अंकिता सिंघल को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

इस हादसे के बाद बिजली विभाग की नींद खुली है और सड़क के आसपास की केबलों की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने अहमदाबाद नगर निगम और बिजली विभाग की लापरवाही को दंपती की मौत का कारण बताते हुए आक्रोश जताया है. फिलहाल पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article