काठमांडू एअरपोर्ट के गेट पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे हैं. सेना ने प्रदर्शनकारियों को मुख्य द्वार पर रोक दिया है. इस बीच, सेना प्रमुख राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं और प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है और पूरा रोड ब्लॉक कर दिया गया है. एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां भी यहाँ नहीं पहुँच पा रही हैं. एक सरकारी ऑफिस को भी आग के हवाले किया गया है.
TOPICS: