गांजे पीने तो छोड़िए सूंघने से भी हो सकता है हार्ट बीमारियों का जोखिम! डॉक्टर्स ने दी चेतावनी

4 hours ago 2

Marijuana and heart attack: कई लोगों को गांजे की लत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका ये नशा आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. जी हां, हाल ही में एक रिसर्च की गई थी जिसमें पाया गया कि जो लोग गांजे का सेवन ज्यादा करते हैं उनमें आम इंसान की तुलना में  हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है. रिसर्च के मुताबिक, जो लोग गांजा (मारिजुआना) का सेवन करते हैं उनमें हार्ट प्रॉब्लम होने का खतरा आम इंसान की तुलना में दोगुना हो सकता है. यह रिसर्च 20 करोड़ लोगों पर की गई थी, जिसमें ज्यादातर 19 से 59 साल के लोग थे.

रिसर्च में क्या निकला

फ्रांस की यूनिवर्सिटी ऑफ टूलूज की एसोसिएट प्रोफेसर और स्टडी की सीनियर राइटर एमिली जुआंजुस के अनुसार, 'सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि जिन पेशेंट को हार्ट प्रॉब्लम के लिए अस्पताल में लाया गया था, वो काफी यंग थे और उन्हें पहले से इस तरह का कोई प्रॉब्लम नहीं था.'

जर्नल हार्ट में पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार, 'जो लोग गांजा नहीं लेते उनकी तुलना में गांजा लेने वाले लोगों में हार्ट अटैक की संभावना 29% ज्यादा और स्ट्रोक का खतरा 20% तक अधिक था.  

क्या है एक्सपर्ट का कहना

अमेरिका के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. लिन सिल्वर का कहना है कि यह स्टडी अब तक की सबसे बड़ी स्टडी है जो यह बताता है कि गांजे और हार्ट डिजीज के बीच सीधा संबंध है. अब इसे सही करने का समय आ गया है क्योंकि दुनियाभर में हार्ट प्रॉब्लम से मरने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में डॉक्टरों को लोगों को गांजे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना चाहिए वैसे ही जैसे तम्बाकू के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता रहा है.

किस रूप में लोग लेते हैं ज्यादा गांजा

नया रिसर्च 2016 से 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, कनाडा, फ्रांस, स्वीडन और अमेरिका में किए गए बड़े रिसर्च पर आधारित था. इसमें लोगों से ये तो नहीं पूछा गया था कि वो गांजा कैसे लेते हैं. स्मोकिंग से, वेपिंग से डैबिंग या खाने के जरिए. लेकिन रिसर्चर्स ये मानते हैं कि ज्यादातर लोग इसे स्मोकिंग के जरिए ही लेते हैं.

गांजा को सूंघने मात्र से भी हो सकता है हार्ट प्रॉब्लम

जैसे तम्बाकू से हार्ट प्रॉब्लम होती है, उसी प्रकार गांजे सेवन से भी आपके लिए हानिकारक हो सकता है. डॉ. लिन का कहना है कि यहां तक गांजा को सिर्फ सूंघने तक से भी हार्ट प्रॉब्लम हो सकती हैं. ये तो सभी जानते हैं कि तम्बाकू लेने से हार्ट प्रॉब्लम होता है. ऐसे में इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि स्मोकिंग, वेपिंग या गांजा का सेवन करने से भी ऐसा ही हो सकता है लेकिन गांजा को सूंघने तक से भी हार्ट प्रॉब्लम हो सकती हैं.

सैन फ्रांसिस्को के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. बेथ कोहेन ने CNN को दिए एक एक इंटरव्यू में कहा था कि यह सोचना बिल्कुल गलत कि गांजे पीने से कम नुकसान होता है क्योंकि यह नेचुरल है. जब आप कुछ भी जलाते हैं, चाहे वह तंबाकू हो या भांग, जलने के बाद टॉक्सिक कंपाउंड बनाते हैं जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं.

डॉ. लीला मोहम्मदी, जो सैन फ्रांसिस्को के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट रिसर्च हैं, उनका कहना है, 'हमने पाया कि आम लोगों की तुलना में गांजे लेने वाले लोगों की नसें 42%  तक कम काम करती है और जो लोग THC (गांजे का नशीला भाग) को खाने वाली चीजों में लेते हैं, उनकी नसें  56% तक कम काम करती हैं.'

आज की गांजा पहले से कही ज्यादा स्ट्रॉन्ग है

नई रिसर्च में THC की मात्रा का कोई जिक्र नहीं किया गया था लेकिन रिसर्च का कहना है कि गांजा का बाजार पहले से कही अधिक तेजी से बढ़ रहा है. आज जो गांजा लोगों को बेचा जा रहा है वो पहले की तुलना में 5 से 10 गुना ज्यादा स्ट्रॉन्ग है. ऐसे में आप जानबूझकर अपनी जिंदगी से न खेलें. अगर आपको लगता है कि गांजा की लत को छोड़ सकते हैं तो इसे छोड़ना ज्यादा बेहतर होगा. खासकर, उन लोगों के लिए जिन्हें कभी हार्ट अटैक आया है या कोई हार्ट प्रॉब्लम है. इसके लिए वो डॉक्टर या अपनी परिवार की मदद ले सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read Entire Article