गाजा पर इजरायल ने हमले क‍िए तेज, हमास ने द‍िखानी शुरू कर दी क्रूरता

4 hours ago 1

गाजा पर कब्जे के ल‍िए इजरायल ने हमले तेज कर द‍िए हैं. इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा सिटी के 40% हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है इजरायली सेना के टैंक गाजा सिटी के शेख राधवा इलाके में आगे बढ़ रहे हैं और फिलिस्तीनियों को इलाके खाली करने का आदेश दिया गया है. दूसरी ओर, हमास ने अपनी क्रूरता दिखानी शुरू कर दी है. खान यूनुस से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास नागरिकों को बर्बरता से पीट रहा है और उन्हें अपने घरों को खाली करने के बजाय वापस लौटने के लिए मजबूर कर रहा है.

Read Entire Article