यूपी में रोजगार की जंग, बार-बार क्यों लाचार होते हैं बेरोजगार?

3 hours ago 1

यह रिपोर्ट देश के बेरोजगार युवाओं के संघर्ष को उजागर करती है. हाल ही में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET) में लगभग 20 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. परीक्षा केंद्रों तक पहुँचने के लिए लाखों युवा ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ का सामना करते दिखे, कुछ तो खिड़कियों से घुसकर यात्रा करने को मजबूर थे. यात्रियों को भी इस भीड़ के कारण भारी परेशानी हुई. कई उम्मीदवारों ने लंबी यात्रा दूरी पर निराशा व्यक्त की, कुछ केंद्र उनके जिलों से 500 किलोमीटर दूर थे.

Read Entire Article